स्कूटी सवार पुलिस वाहन देखते भागने लगे
प्रतिबंधित नशीली दवाओं का व्यापार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कर रहे थे
दिनांक-13/06/22 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक महोदय, हजारीबाग के निर्देशानुसार थाना प्रभारी, कोर्रा उत्तम तिवारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में सघन गश्ती एवं वाहन चेकिंग किया जा रहा था । सघन गश्ती के क्रम में गाँधी मैदान, मटवारी पहुँचने पर एक स्कूटी सवार तीन व्यक्ति पुलिस की वाहन को देखते ही तेजी से भागने लगे , जिसे सशस्त्र बलों के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया तथा वाहन के जाँच के क्रम में स्कूटी के डिक्की में प्रतिबंधित नशीली दवा पायी गई । तत्पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय, सदर को सूचित कर अग्रिम कार्रवाई की गई। स्कूटी पर सवार तीनो व्यक्ति से पुछताछ के क्रम में बताया गया कि वे प्रतिबंधित नशीली दवा का व्यापार बड़े पैमाने पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करते हैं। इस संबंध में तीनों व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तारी, प्रतिबंधित नशीली दवा व स्कूटी को जब्त करते हुए कोर्रा थाना काण्ड सं0-127/22 दिनांक-14/06/22 धारा-21 (b) (c) /22 (b ) (c) /29 INDPS Act दर्ज किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त व बरामद नशीली दवा
कोर्रा थाना पुलिस के द्वारा (1) ONEREX COUGH SYRUP दो कैरेट (50 पीस) (2) HONDA कम्पनी की स्कूटी को जब्त कर लिया गया एव तीन आरोपियों जानिसार अखतर , उम्र करीब 23 वर्ष पिता मो० शमसुद्दीन सा० पेलावत थाना पेलावल जिला हजारीबाग ,सदमान रिजवी उम्र करीब 24 वर्ष पिता मो० एहजान सा० मंडईकला थाना लोहसिंघना जिला हजारीबाग, किशन चौधरी उम्र करीब 23 वर्ष पिता अशोक चौधरी सा० जादो बाबु चौक थाना सदर जिला हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया ।
