कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो सकते हैं...
मध्य प्रदेश की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. होली के अवसर पर कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किल का समय है.. मुख्यमंत्री कमलनाथ और मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार के लिए रंग में भंग का काम कर सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया.
मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनने के बाद से ही ज्योतिरादित्य नाराज चल रहे थे. और इस नाराजगी को पाटने की भी कोशिश नहीं की गई, आ रही खबरों को माने तो ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हो सकते हैं… आने वाले 48 घंटों के अंदर मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ सकती है.

कल रात ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि उनके 20 मंत्री विधायक बेंगलुरु में है. माना जा रहा है सारे ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के हैं बीजेपी इन विधायकों के संपर्क में है और संभवत इनका इस्तीफा दिलवा दिया जाए.