कठुआ में BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया.
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा, मामला शनिवार का है जब जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी साजिश के तहत एक ड्रोन मंडराता दिखा, जिसे बाद में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा मार गिराया गया.
आ रही सूचनाओं के आधार पर सुबह करीब 5:10 पर बीएसएफ के गश्ती दल ने पंसार के क्षेत्र में ड्रोन को मंडराते देखा. बीएसएफ जवानों द्वारा 9 गोलियां दाग कर उस पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय सीमा के 250 मीटर अंदर मार गिराया गया.
मामले की गहन छानबीन के लिए बीएसएफ के अधिकारी और पुलिस बल का घटनास्थल पर संयुक्त प्रयास जारी है.